top of page

कितना सुकून है लाइब्रेरी में

  • Writer: Yasha Mathur
    Yasha Mathur
  • Sep 24, 2025
  • 2 min read

यशा माथुर

आज यूं ही कनाडा की हेमिल्‍टन पब्लिक लाइब्रेरी की एनकेस्‍टर स्थित शाखा में जाना हुआ। इस लाइब्रेरी से आज तो सिर्फ पहचान बनी है लेकिन यहां बार-बार जाने को दिल चाहेगा, यह तो निश्चित है। लाइब्रेरी में एक स्‍लोगन लिखा है कि आपके पास एक गार्डन और एक लाइब्रेरी है तो आपको और किसी चीज की जरूरत नहीं रहेगी। यहां के लोग भी शायद इस विचार का ही जीते हैं। अपने गार्डन की सेवा खुद करते हैं और लाइब्रेरी में हर तरह की किताबों का मजा लेते हैं। मैंने यहां कई ऐसे बुजुर्ग देखे जो अपनी व्‍हील चेयर पर किताबें लेकर कहीं बैठने की तैयारी कर रहे थे। स्‍टडी रूम्‍स में कई युवा अपना अध्‍ययन कर रहे थे1 एक बुजुर्ग महिला तो पूरी किताब की फोटोकॉपी कर अपने साथ ले जाना चाहती थीं। तो वह बिना रुके अपने काम में व्‍यस्‍त थीं।   


ऑटोमेशन की है सुविधा

मैं यह विवरण इसलिए लिख रही हूं कि चाहती हूं कि भारत की लाइब्रेरीज में भी आधुनिकीकरण की लहर आए। जहां से आप जब चाहें, जो चाहें, किताब निकलवा सकें। जो भी इस क्षेत्र के स्‍थायी निवासी हैं उनका लाइब्रेरी कार्ड बन जाता है और फिर वह यहां हर चीज की सुविधा उठा सकते हैं। वैसे भी कनाडा में बुक रीडिंग को बहुत प्रोत्‍साहित किया जाता है। यहां सब कुछ ऑटोमेटिव मशीनों से होता है। चाहे आपको बुक इश्‍यू करवानी है या रिटर्न करनी है। आपके रिटर्न के लिए तो बाहर भी बॉक्‍स बने हैं जिनमें आप अपनी पढ़ी हुई किताब को ड्रॉप  कर सकते हैं।


फिक्‍शन और नॉन फिक्‍शन

एनकेस्‍टर की इस शाखा में प्रवेश करते ही किताबों की खुशबू और ज्ञान की एक अलग ही दुनिया का अहसास होता है। हर विषय पर फिक्‍शन और नॉन फिक्‍शन की श्रेणियों में यहां किताबें लगी हैं। बच्चों के लिए किताबें, चित्रकथाएं, कहानियां और नॉवेल्स सहित शैक्षिक और विज्ञान संबंधी पुस्तकें हैं। किशोरों के लिए फि‍क्शन में नॉवेल्‍स, फेंटेसी, एडवेंचर, आदि हैं तो नॉन-फि‍क्शन में इतिहास, जीवनियां, आत्म-विकास, ग्राफ़िक नॉवेल्स और कॉमिक्स आदि हैं। वयस्क पाठकों के लिए उपन्यास मिस्‍ट्री, रोमांस और थ्रिलर आदि, नॉन-फि‍क्शन में इतिहास, राजनीति, संस्कृति, यात्रा-वृत्तांत, मनोविज्ञान, स्वास्थ्य, फिटनेस और जीवनशैली संबंधी किताबें उपस्थित हैं। इनके अतिरिक्‍त ई-बुक्स और ऑडियोबुक्स के विशेष संग्रह, मैगजीन और जर्नल्स, स्थानीय इतिहास और क्षेत्र से जुड़ी सामग्री और भाषा सीखने वाली किताबें भी ज्ञानवर्द्धक हैं। संगीत की सीडी, डीवीडी और फिल्में मौजूद हैं। अध्ययन और शोध सामग्री के साथ रेफ्रेंस बुक्‍स जैसे डिक्शनरी, एटलस, एनसाइक्लोपीडिया आदि भी यहां मिलेंगी।


खुद को समृद्ध करने का स्‍थान

यहां पब्लिक कंप्‍यूटर्स लगे हैं । जिन लोगों के पास व्यक्तिगत लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है, वे यहां निःशुल्क इनका उपयोग कर सकते हैं। फ्री वाई-फाई है। जिसके साथ आप डिजिटल संसाधनों तक तुरंत पहुंच सकते हैं। पढ़ाई और काम के लिए प्रिटिंग, स्‍कैनिंग और फोटोकॉपी की सुविधा है। दिव्‍यांगों के लिए सुविधा को तो पूरे कनाडा में प्रमुखता दी ही जाती है। यह सिर्फ किताबों का घर नहीं है, बल्कि सामुदायिक गतिविधियों का केंद्र भी है। यहां समय-समय पर बच्चों के लिए कहानियों के सत्र, वर्कशॉप्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं।

जो लोग एनकेस्टर या आसपास रहते हैं, वह यहां किताबों की दुनिया में खो जाते हैं और खुद को समृद्ध करते हैं। यहां किताबों का संग्रह बहुत विविध है। यह हर उम्र और रुचि के पाठकों के लिए यहां सामग्री उपलब्ध कराती है।

 

 
 
 

Comments


bottom of page